Monday, 13 June 2011

दुनिया पे बेवफाई असर कर रही है.

अपनोको छोड़ औरो की बातो में जल रही है
दुनिया पे बेवफाई असर कर रही है.

वो प्यार ही हमसे इस कदर कर रही है,
दुनिया पे बेवफाई असर कर रही है.

उनकी बेयुखी को बयां उनकी नज़र कर रही है,
दुनिया पे बेवफाई असर कर रही है.

मेरे दिल से होके औरो के रस्ते चल रही है
दुनिया पे बेवफाई असर कर रही है.

हमसे प्यार जताके औरो पे मर रही है,
दुनिया पे बेवफाई असर कर रही है.

प्यार देके इस दिल को उसी हाथो से कुचल रही है,
दुनिया पे बेवफाई असर कर रही है.

©  D!sha. :)

1 comment: